झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना कुंडा क्षेत्र में स्थित नाबालिक लड़की को शादी के नीयत से एक युवक भगाकर ले गया। जिसके बाद नाबालिक लड़की के रिश्तेदारों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि 30 अप्रैल की शाम करीब सात बजे एक युवक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा कर अपने साथ ले गया। काफी खोजबीन के बाद पीड़िता के परिजनों को कोई सुराग नहीं मिल सका। जिसके बाद पीड़िता की मां आरोपी के घर पहुंच गई और अपनी बेटी के बारे में पूछने लगी। तो आरोपी के परिवारजनों ने पीड़िता की मां को मारपीटई करने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता के रिश्तेदारों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक युवक नाबालिक लड़की को शादी के नीयत से भागा ले गया