ग्रामीणों ने एसपी को आवेदन पत्र देकर जांच की मांग की


झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना मोहनपुर क्षेत्र में स्थित गांव बाराकोला निवासी लोगों ने एसपी को आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने एसपी को आवेदन देकर दो लोगों के विरुद्ध मोहनपुर थाने में एससी व  एसी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष तरीके से जांच करने की मांग की है। आपको बता दें कि ग्रामीणों ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा है कि गांव बाराकोला निवासी आर्यण ठाकुर व सुभाष मंडल दोनों युवकों को साजिश के तहत कुछ लोगों ने झूठे मुकदमे में फंसा दिया है। इसकी जांच सही तरीके से करने का आग्रह किया है।