झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना रिखिया क्षेत्र के गांव खोभा के पास रोड के किनारे खड़ी एक महिला बाइक के चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि परिजनों ने बताया कि गांव सिमरा निवासी रजनी देवी गांव खोभा अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। रिश्तेदार के यहां से लौटने के दौरान रजनी रोड के किनारे खड़ी थी। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक ने रजनी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार युवक अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। मौजूद लोगों ने रजनी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने रजनी का प्राथमिक उपचार कर मामले की सूचना बैजनाथधाम ओपी को भेज दी है।
तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक ने महिला को मारी टक्कर