बल्ब लगाने के दौरान युवक की मौत


झारखंड, देवघर (उत्तम/डेस्क) :
जनपद देवघर के थाना नगर क्षेत्र के मोहल्ला हिरणा निवासी एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद परिजनों ने युवक को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि मोहल्ला हिरणा निवासी सलीम शेख घर में बल्ब लगा रहा था इसी दौरान 45 वर्षीय सलीम को करंट लगा और वह नीचे गिर गया। मौजूद परिजन सलीम को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सलीम को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मृतक सलीम की सूचना बैद्दनाथधाम धाम ओपी को भेज दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।