दो पक्षों में हुई मारपीट, महिला समेत चार घायल



झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना देवीपुर में स्थित दरंगा पंचायत के जितुआ बाजार में पारिवारिक विवाद में बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। आसपास मौजूद राहगीरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मार पिटाई में एक महिला समेत चार लोगों को घायल हो गए। घायल पार्वती देवी, राजेश मंडल, दीप मंडल व बाबूलाल शाह को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।