शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा सामान हुआ जल कर राख



झारखंड, देवघर (उत्तम/डेस्क) : जनपद देवघर में बाजला चौक के समीप उमापति बनर्जी रोड स्थित सोमेश आर्या के मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे आग लग गयी। आग लगने से जेवरात, घरेलू समान, समेत नकद 70,000/- रुपए जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

आपको बता दें कि बनर्जी रोड पर स्थित सोमेश आर्या के मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। आग लगने के दौरान घर में कोई नहीं था। नहीं तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने की वजह से चारों ओर अफरा-तफरी का माहोल बन गया। आसपास मौजूदा लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने से किसी को कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। आग की लपटे इतनी तेज थी। कि घर में रखे जेवरात, दीवान, पलंग, अलमारी, घरेलू समान, फर्नीचर समेत नकद 70,000/- रुपए जलकर राख हो गए।