टीएसपीसी नक्सली संगठन के चार उग्रवादी गिरफ्तार अवैध असला बरामद



झारखंड, देवघर (उत्तम) : जनपद चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसपी विकास पांडेय द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीएसपीसी नक्सली संगठन के चार उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया हैं। इन उग्रवदियों के पास से यूएसए मेड 2 पिस्टल, 2 मैगजीन, 100 राउंड जिंदा गोली, 2 मोबाइल, उग्रवादी संगठन का लेटर पैड और पर्चा बरामद किया हैं।