माध्यमिक स्कूलों में बनेंगे रोड सेफ्टी क्लब, पढ़ाया जाएगा यातायात का पाठ



उत्तर प्रदेश (लखनऊ) :  प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाएगा। इसके माध्यम से इन स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। विभाग ने इस बात को लेकर जागरुकता बढ़ाने की बात कही हैं कि 18 साल से कम के बच्चे वाहन न चलाएं। यातायात नियमों को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरुकता बढ़ाई जाएगी। विभाग ने निर्देश दिया हैं कि छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़ी गोष्ठी, सेमिनार व सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।