झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवगढ़ के थाना कुंडा क्षेत्र में स्थित गांव गुरुकुल सातर में एक लड़के से डीजे बंद कराने के चलते गांव के कुछ लोगों ने मारपीटई शुरू कर दी। ओडी पुलिस पदाधिकारी ने घायलों कक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आपको बता दें कि गांव गुरुकुल सातर में एक लड़कर डीजे बजाते हुए सड़क से जा रहा था। सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने डीजे बंद करने को कहा। इसके बाद लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। डीजे वाले पक्ष से आए उसके चाचा अरुण राणा और उसकी पत्नी झलकी देवी दोनों घायल हो गए। मामले की शिकायत देने दोनों घायल डीजे वाले के साथ कुंडा थाने पहुंचे। कुंडा थाने में मौजूद ओडी पुलिस पदाधिकारी ने दोनों घायलों कर इंज्यूरी काटकर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
डीजे बंद कराने पर हुई मारपीट में दो घायल