एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल



झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना मोहनपुर क्षेत्र में स्थित घाघरा मोड़ के पास मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चलाक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार चालक को उपचार के लिए मोहनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। आपको बता दें कि घायल बाइक सवार चालक मंगलवार को मोहनपुर हाट से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही बाइक सवार युवक घाघरा मोड़ के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूदा लोगों ने बाइक सवार युवक को मोहनपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर सदर अस्पताल भेज दिया। बाइक सवार घायल की पहचान थाना क्षेत्र के लिलावरण गांव निवासी बालेश्वर कुमार यादव के रूप में हुई है।