झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर में ट्रैफिक जाम की समस्या से गुरुवार को लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल की बसें भी जाम में फंसी रही। जाम में फंसी स्कूल बस में बैठे बच्चे भी गर्मी के कारण काफी बेहाल रहे। आपको बता दें कि इस भीषण गर्मी में गुरुवार की दोपहर फव्वारा चौक से बंजरगी चौक तक तथा मंदिर मोड़ रास्ते में सड़क जाम रहने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और सड़कों पर वाहनों की काफी लंबी कतारे भी लगी रही। करीब दोपहर 12 बजे के बाद फव्वारा चौक से बंजरगी चौक तक ट्रैफिक पुलिस के नहीं होने के कारण यह जाम की स्थिति बन गयी। ट्रैफिक पुलिस के नहीं होने के कारण बहुत सारे वाहन अचानक से आमने-सामने आ गए। जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनी। स्कूल की छुट्टी होने के कारण स्कूली बस भी जाम में फंस गयी। इसके कारण एक्सेस रोड स्थित बजरंगी चौक तथा बाजला चौक के समीप भी बहुत ज्यादा जाम की स्थिति बनी रही।
ट्रैफिक पुलिस के न होने के कारण सड़कों पर एक से डेढ़ घंटे तक फंसे रहे लोग