झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर में विद्युत अचल क्षेत्र में बिजली विभाग की ओर से मैसेज चेकिंग अभियान चलाया गया। 204 परिसरों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बकाया के बावजूद अवैध तरीके से बिजली का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। आपको बता दें कि 204 परिसर में छापेमारी के दौरान लोगों पर बिजली विभाग का 6 लाख नौ हजार 253 रुपए का पूर्व से बकाया था। अब बिजली विभाग ने इन आरोपियों के खिलाफ 11 लाख 70 हजार 865 रुपए का सह क्षतिपूर्ति राशि तय की है और देवघर और गोड्डा जिले के विभिन्न थानों में 77 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
77 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज साथ ही 11.70 लाख का जुर्माना