विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली से दिया जागरूकता का संदेश
हापुड़, सीमन: श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में विश्व साईकिल दिवस को सामाजिक जागरूकता रैली के रूप में मनाया गया जिसमें विद्यालय एवं 13 यूपी गर्ल्स बटालियन एन0 सी0 सी0 गाजियाबाद के एस डब्ल्यू एवं जे0डब्ल्यू0 कैडेट्स ने साईकिल रैली निकालकर अपने क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक किया। विद्यालय के निदेशक सुनील कांत आहलुवालिया ने हरी झण्डी दिखा कर व स्वयं साईकिल चलाकर एन0 सी0 सी0 कैडेट्स के साथ अपने गृह को सुरक्षित करने का संदेश दिया। साथ ही दोनों विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारूल शर्मा एवं हिमानी अग्रवाल ने भी स्वयं की भागीदारी दिखा कर एन0 सी0 सी0 कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया और देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया। एडमिन मैनेजर ब्रज मोहन गुप्ता व नरेश सिंहल ने ‘‘साईकिल अपनाये सतत विकास में अपनी भूमिका निभाए’’ का नारा लगाया।
एन0 सी0 सी0 ए0 एन0 ओ0 लै0 प्रियंका शर्मा ने रैली का संचालन किया। जिसमें विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या रेखा तोमर के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।