ASP कार्यालय में तैनात कर्मचारी को बाइक ने मारी टक्कर
हापुड़, सीमन : हापुड़ के एएसपी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाइक से टक्कर लगने के बाद घायल हो गया. हापुड़ कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मामला गुरुवार की रात का है जब हापुड़ के आनंद विहार कॉलोनी में स्थित एएसपी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित कौशिक ऑफिस से अपने कमरे पर लौट रहा था. इसी दौरान आनंद विहार पहुंचने पर बाइक सवार एक व्यक्ति ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में अमित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.