अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मरा

 

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मरा

हापुड़, सीमन  : थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौताई के शेर अली का 27 वर्षीय बेटा सुहेल गुरुवार की रात को बाइक पर कहीं जा रहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी वाहन ने बाइक को ट्क्कर मार दी जिस कारण सुहेल घायल हो गया। पुलिस व राहगीर घायल को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने सुहेल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।