विद्युत लाइन से केबिल
चोरी
हापुड़, सीमन : हापुड़ कोतवाली के गांव जोगीपुरा में 11 हजार
केवी फीडर से एक उपभोक्ता का 80 मीटर तार चोरी कर बदमाश ले गए।
गांव दत्तियाना के
नीरज त्यागी ने 11 हजार केवी फीडर से केबिल द्वारा लाइन डाली गई थी। गुरुवार की
रात में बदमाश उपभोक्ता नीरज त्यागी की करीब 80 मीटर लाइन काट कर ले गए। पुलिस
जांच कर रही है।