दो
बदमाश चाकू सहित धरे गए
हापुड़, सीमन : हापुड़
पुलिस ने गश्त के दौरान सुभाषनगर कालोनी से दो बदमाशों को चाकू सहित धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली हापुड़ पुलिस सुभाष नगर कालोनी में गश्त पर थी कि दो
बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया
है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान मसूरी के शाहरुख व हापुड़ के मौहल्ला चमरी के
सलमान के रुप में की है।