श्रीनगर
निवासी युवक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक
युवती ने तीन लोगों पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का
आरोप है कि तीन दबंग उसके घर में घुस आए और छेड़छाड़ की जिसका विरोध करने पर गाली
गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस ने श्रीनगर निवासी
खेतांक मिश्रा तथा उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा
दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.