भुगतान लेकर ईट न देने पर भट्टा मालिक पर मुकदमा
हापुड़, सीमन : भुगतान लेकर ईट न देना एक भट्टा मालिक को भारी पड़ा हैं, पुलिस ने ग्राहक की तहरीर पर भट्टा मालिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की हैं।
पुलिस ने बताया कि पिलखुवा के गांव खैरपुर खैराबाद में योगेश का भट्टा हैं। आरोप हैं कि आजमपुर दहपा के नौसेर व दो अन्य से भट्टा मालिक ने लाखों रुपए ले लिए परन्तु ईट नहीं दी। पुलिस ने नौसेर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की हैं, पिलखुवा पुलिस जांच कर रही हैं।