प्रभु भक्ति से ही दुखों में छुटकारा

 

प्रभु भक्ति से ही दुखों में छुटकारा

हापुड़, सीमन  :  हापुड़ के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का 58वां वार्षिक उत्सव भक्तिभाव एवं धूमधाम से मनाया गया। वृंदावन के संत रमेश रसिक ने संकीर्तन एवं प्रवचन के द्वारा पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। श्रद्धालुओं ने श्री राधाकृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किए जिस पर भक्तों ने नृत्य किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवत धाम हरिद्वार के संत विवेकानंद जी महाराज ने की ओर उन्होंने कहा कि भगवान को प्रेम एवं भाव के द्वारा ही पाया जा सकता है। भगवान की भक्ति ही संसार के दुखों को समाप्त कर सकती है।

भगवत धाम के पीठाधेश्वर स्वामी रविंद्रानंद जी महाराज ने संकीर्तन के माध्यम से कहा कि मानव हमेशा भगवान को पाने की कामना करता है, यही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर सुरेंद्र मोदी, सुनील मोदी, अशोक छारिया, उमाकांत शर्मा, मुकेश माहेश्वरी, अतुल अग्रवाल, सत्य प्रकाश अवस्थी, ध्रुव प्रसाद मिश्र आदि उपस्थित रहे।