मां ने बेटे पर कराया मुकदमा दर्ज

 

मां ने बेटे पर कराया मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में एक बेटे द्वारा अपनी मां के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर उसके बेटे के खिलाफ धारा 323, 504 तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बेटे पर जमीन कब्जाने का आरोप है.

बता दें कि हापुड़ के गांव अच्छेजा निवासी कांति देवी पत्नी सुरेश चंद का आरोप है कि उसका बेटा कपिल उसकी जमीन हथियाना चाहता है. महिला के पति का देहांत पहले ही हो चुका है और जमीन हथियाने के लिए पुत्र अपनी मां के साथ मारपिटाई करता है और अब उसने जान से मारने की धमकी दी. मां की तहरीर पर बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.