दो जुआरी दबोचे

 

दो जुआरी दबोचे

हापुड़, सीमन  :  थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एल.एन पब्लिक स्कूल के पीछ जंगल में ताश खेल रहे तो जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से अहाता सादिक अली के राहुल व कोटला सादात के फरमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते  व 8 सौ रुपए बरादम किए है।

पुलिस ने बताया कि आरोप ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगा कर जुआ खेल रहे थे कि सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा।