भाकियू
ने कराया टोल फ्री
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट
टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन ने रात प्रदर्शन किया और एक घंटा टोल फ्री करा
दिया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह किसानों को समझाया.
टोल कर्मियों पर भाकियू के राष्ट्रीय सचिव के बेटे के साथ अभद्रता करने का आरोप है
जिसके बाद किसानों ने दोनों ओर आने जाने वाले वाहनों के लिए टोल फ्री करा दिया. हालांकि
टोल कर्मी द्वारा माफी मांगने के बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और
कार्यकर्ताओं वापस लौट गए. इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
मामला
रविवार की रात का है जब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव कुशल पाल आर्य का
बेटा गजरौला से वापस अपने घर लौट रहा था. जब वह गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट टोल
प्लाजा पर पहुंचा तो टोल कर्मियों ने टोल मांगते हुए गाड़ी को रोक लिया. जहां
राष्ट्रीय सचिव के बेटे ने अपना परिचय देते हुए परिचय पत्र दिखा दिया लेकिन टोल
कर्मी नहीं माने. उनका कहना है कि गाड़ी का नंबर अन्य राज्य का है. मामले की सूचना
पाकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और टोल
प्लाजा पर जमकर हंगामा किया और दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों के लिए टोल फ्री
करा दिया. टोल कर्मियों द्वारा माफी मांगने के बाद किसान शांत हुए और वापस लौटे
जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.