थ्री टायर सुरक्षा घेरे में होगी विधानसभा चुनाव की मतगणना

 

थ्री टायर सुरक्षा घेरे में होगी विधानसभा चुनाव की मतगणना

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं धौलाना, हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर के 35 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा 10 मार्च की अपराह्न तक खुल जाएगा। मतगणना 10 मार्च की सुबह 8 बजे नवीन मंडी स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु होगी। जिला प्रशासन ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह मतगणना तीनों विधानसभाओं के आवर्जबर की देखरेख में पूर्ण निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न होगा।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मंगलवार को हापुड़ में पत्रकारों को बताया कि थ्री टायर सिक्योरिटी व्यवस्था के तहत मतगणना 10 मार्च की सुबह 8 बजे शुरु होगी। पहले तीनों विधानसभाओं के पोस्टल बैलट गिने जाएंगे और 8.30 बजे ईवीएम से काउंटिंग शुरु होगी। मतगणना स्थल पर राजनीतिक दलों के एजेंटों, पत्रकारों व मतगणना में लगे कर्मचारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पत्रकारों को बताया कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा और रुप डायवर्जन किया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से मतगणना पर कड़ी नजर रहेगी। दो कम्पनी बीएसएफ, दो प्लाटून पीएसी व 600 पुलिस कर्मियों को मतगणना स्थल पर तैनात किया गया है। काउंटिंग एजेंट मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। केवल पत्रकार खबर के लिए मोबाइल इस्तेमाल कर सकते है।

 


Popular posts
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image