मेडिकल छात्रों की
फीस ले उड़ा
हापुड़, सीमन : कोतवाली पिलखुवा के अंतर्गत रामा मेडिकल कालेज
के 110 मेडिकल छात्रों की फीस विद्यालय का ही एक कारिंदा दो अन्य सहयोग से ले
उड़े।
इस सिलसिले में
कालेज के सिक्योरिटी हैड अमित कुमार ने थाना कासगंज के सोहराब गेट नगला अस्तल के मनोज
यादव व दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।