डुप्लीकेट माल बेचने वाले दो दुकानदारों पर कार्रवाई

 

डुप्लीकेट माल बेचने वाले दो दुकानदारों पर कार्रवाई

हापुड़, सीमन  :  जनपद हापुड़ में डुप्लीकेट कपड़े बेचने का धंधा जोरों शोरों से चल रहा है. जनपद में कई दुकानदार नामी कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट माल बेच रहे हैं. पिलखुवा थाना क्षेत्र में दो दुकानों पर एक नामचीन कंपनी के नाम से डुप्लीकेट कपड़ा बिकता हुआ मिला जिसके बाद कार्रवाई शुरू हो गई है.

बता दें कि एक नामचीन कंपनी के अधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पिलखुवा की कुछ दुकानों पर उनकी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट माल बिक रहा है. इसके बाद कंपनी के मुख्य वेंडर मुंबई निवासी मोहम्मद आकिब पिलखुवा थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस ने चार दुकानों पर छापा मारा और दो दुकानों पर कंपनी के नाम से डुप्लीकेट माल बिकता हुआ पकड़ा. नामचीन कंपनी की डुप्लीकेट साड़ी बेचने वालों के खिलाफ कॉपीराइट के तहत कार्रवाई की गई है.