टक्कर से ठेला चालक घायल

 

टक्कर से ठेला चालक घायल

हापुड़, सीमन  : थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर के पास एक टाटा-407 ने एक ठेले में टक्कर मार दी जिस कारण ठेला चालक घायल हो गया और ठेला चकनाचूर हो गया।

पुलिस ने बताया कि गांव सदरपुर का योगेन्द्र ठेला लेकर जा रहा था कि एक टाटा-407 ने टक्कर मार दी फलस्वरुप योगेन्द्र घायल हो गया और ठेला टूट गया।