यूक्रेन से लौटे
मेडिकल छात्रों से भाजपा नेता मिले
हापुड़, सीमन : यूक्रेन
से लौटे पिलखुवा के दो मेडिकल छात्रों से हापुड़ के भाजपाइयों ने मिलकर उनके
स्वास्थ्य व हालचाल पूछा।
पिलखुवा के वैष्णों
कालोनी के छात्र निशांत वर्मा व गांव फगौता के शिवम शर्मा यूक्रेन से हाल ही में अपने
घरों पर लौटे है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा,
क्षेत्रिय संयोजक विनोद गुप्ता, अशोक बबली, मोहन सिंह, दीपांशु गर्ग आदि रविवार को
छात्रों के आवास पर मिले और उन्होंने छात्रों के स्वास्थ्य व हाल चाल के बारे में
पूछा। छात्रों ने भाजपाइयों को बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक
है। प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों के कारण ही वे अपने वतन लौट सके है।