गन्ने से भरा ओवरलोडेड ट्रक पलटा
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में गन्ने से भरा एक ओवरलोडेड ट्रक हाईवे पर पलट गया जिससे भीषण जाम लग गया. इस दौरान सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात संभाला और वाहनों को निकाला. दरअसल बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में गन्ने से भरा एक ओवरलोडेड ट्रक हाईवे पर अचानक पलट गया जिससे गन्ना सड़क पर बिखर गया और पीछे चल रहे वाहन जाम में फंस गए. राहत की बात यह रही कि कोई और वाहन इस दौरान चपेट में नहीं आया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.