जानिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली डॉ निशा की कहानी
जनपद हापुड़ में लीगल प्रोबेशन अधिकारी के पद पर तैनात डॉ निशा रावत सर्वाधिक उच्चशिक्षा डिग्रीधारक महिला है जिनका नाम अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। डॉ निशा की इस सफलता से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि निशा रावत ब्रज क्षेत्र में जन्मी जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई कर यहां तक का सफर तय किया है। निशा का जीवन बेहद चुनौतिपूर्ण रहा है। उन्होंने पढ़ने के लिए मोमबत्तियां बनाकर बेची और फीस जुटाई। कठिन परिश्रम से ही वह यहां तक पहुंची हैं।
बता दें कि निशा को कई क्षेत्रों में महारत हासिल है। उन्होंने एक बार कथक नृत्य की प्रस्तुति मंच पर दी लेकिन उनका परिवार उनके साथ नहीं था और वह नृत्य न कर पाएं इसके लिए उनके घुघरू तोड़ दिए। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कड़ा परिश्रम किया और मंडल की पहली संगीत में पीएचडी, यूजीसी नेट पास करने वाली महिला बनी। बता दें कि डॉ निशा छह अनाथ बच्चों की शिक्षा का भार आठ वर्षों से उठा रही है और सभी को शिक्षा के लिए प्रेरित कर रही हैं।