हापुड़ के सट्टा
बाजार में भाजपा की स्थिति उभरी
हापुड़, सीमन : हापुड़ के सट्टा बाजार में हापुड़ विधान सभा
क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की स्थिति उभरती नजर आ रही है। सट्टा बाजार में भाजपा
को दूसरे नम्बर पर बताया जा रहा था।
विधानसभा क्षेत्र के
शहरी व ग्रमीण क्षेत्रों से अब छन कर आ रही खबरों के मुताबिक इलाके मे बड़े पैमाने
पर वोटों का ध्रुवीकरण हुआ है, जो भाजपा के पक्ष में जाता दिख रहा है। भाजपा को
सर्वण, दलित, पिछड़ा वर्ग, गुर्जर, त्यागी तथा 50 प्रतिशत वोट जाट वोट गया है।
चुनाव विश्लेषण बताते
है कि वोटर के समक्ष एक ही मुद्दा था कि सुरक्षा कहां है और नेताओं के भाषणों ने
ही वोटों का ध्रुवीकरण कराया है, जो भाजपा के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है।