महिला दिवस पर
विद्यालय की परिचारिका को सम्मान
हापुड़, सीमन : श्री शांति स्वरुप कृषि इंटर कालेज हापुड़ के
भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में कार्यरत अस्थाई परिचारिका सीमा रानी को महिला दिवस
पर भौतिक प्रवक्ता अजय कुमार मित्तल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
सीमा रानी को यह
सम्मान विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने और उनकी लग्न व समर्पण की भावना के लिए
दिया गया। महिला के सशक्त होने से ही पुरुष को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।