अतरपुरा चौपला पर एक
दुकान डेढ़ करोड़ में बिकी
हापुड़, सीमन : हापुड़ में प्रोपर्टी के दाम दिन रात उछाला खा
रहे है। हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर एक दुकान डेढ़ करोड़ रुपए में बिकी है।
अतरपुरा चौपला पर पीपल के पेड़ के पास सरस्वती प्रिंटिंग प्रैस थी। यही दुकान एक
कारोबारी ने छत सहित डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदी है। सरस्वती प्रिंटिंग प्रैस मालिक
ने दुकान खाली करने के 60 लाख रुपए बदले में लिए है।
स्पष्ट है सरस्वती
प्रिंटिंग प्रैस वाली दुकान की खरीद-बेच में भारी काले धन का निवेश हुआ है। इस
दुकान का खरीददार इससे पहले जवाहर गंज के कोने पर एक मकान खरीद कर पांच दुकानें
बनवा चुका है जिनमें चार दुकानें ऊंचे दामों पर बेच कर एक खाली प्लाट बचाए है। ये
चार दुकानें पूरी तरह अवैध बनी है।