नौ मार्च से 22 मार्च तक चलेगा सघन क्षय रोग खोज अभियान
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में 9 मार्च से 22 मार्च तक सघन क्षय रोग खोज अभियान को गति देने के उद्देश्य से हापुड़ क्लैक्ट्रेट में एक बैठक का आयोजन किया गया। अभियान की प्रि लांज बैठक व जिला टी0बी0 फोरम बैठक का आयोजन की गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 संजीव कुमार, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वेदप्रकाश अग्रवाल व सभी चिकित्सा अधीक्षक के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी प्रतिभाग लिया। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि किस तरह मरीजों तक पहुंच बनाए जाए और किस तरह उन्हें इलाज मुहैया कराया जाए। इस अभियान का उद्देश्य टीबी के मरीजों को खोजकर उनका पूर्ण उपचार कराना है जिससे यह बीमारी खत्म हो सके। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित को दिशा-निर्देश दिए।