तारामिल के एक मकान में 12 वर्षों से काम कर रहे नौकर पर नकदी व कार चोरी का आरोप
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की तारामिल कॉलोनी में एक नौकर द्वारा मालिक को नशीला पदार्थ सुंघाकर चार लाख रुपए नकद और लग्जरी कार चोरी करने का मामला सामने आया है. दो दिन बाद होश में आए मालिक ने मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता
दें कि वैभव गर्ग निवासी हापुड़ देहात क्षेत्र गांव पटना ने बताया कि उनका एक मकान
तारामिल कॉलोनी में है. जहां उसके पिता सुनील मौजूद थे. उनके यहां 12 वर्षों से
काम कर रहा नौकर भी घर पर था. वैभव का आरोप है कि सुनील को नौकर ने नशीला पदार्थ
सुंघाकर बेहोश कर दिया और घर में रखी करीब चार लाख रुपए की नकदी, मोबाइल, लैपटॉप और घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार को चोरी कर फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि इस दौरान नौकर सीसीटीवी कैमरे में गाड़ी ले जाता हुआ कैद हो गया जो कि रात 10:15 बजे बृजघाट, 11:00 बजे इकरोटिया आदि टोल प्लाजा से गुजरा जिसके टोल कटने के मैसेज प्राप्त हुए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.