10
मार्च को पता चलेगा किस-किस की होगी जमानत जब्त
हापुड़, सीमन : हापुड़
विधानसभा की तीनों सीटों पर चुनाव मैदान में डटे पैंतीस प्रत्याशियों में से
किस-किस प्रत्याशी की होगी जमानत जब्त और कौन होगा विजयी, इस रहस्य से 10 मार्च को
पर्दा उठ जाएगा। रहस्यमयी पर्दा को उठाने की जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली और
इस काम में 228 कर्मचारियों को लगाया गया है। तीनों विधानसभा सीटों से 35
प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनका भाग्य ईवीएम में बंद है।
हापुड़ जिला प्रशासन
ने धौलाना, हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा चुनाव के मतों की गणना हेतु सभी
तैयारियां पूरी कर ली है। नवीन मंडी स्थल हापुड़ पर मतगणना 10 मार्च-2022 की सुबह
8 बजे शुरु होगी। प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी जिन पर 228
राज्य कर्मचारी मतगणना कार्य को सम्पन्न कराएंगे। मतगणना शुरु होने से एक घंटा
पहले ईवीएम को स्ट्रांग रुम से बाहर लाया जाएगा। मतगणना के सभी कार्य वीडियोग्राफी
व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सम्पन्न होंगे।