HPDA, एक अवैध कालोनी इधर भी

 

HPDA, एक अवैध कालोनी इधर भी

हापुड़, सत्य प्रकाश सीमन  : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण समय-समय पर अभियान चला कर अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाता है, परंतु हापुड़- गढ़ रोड पर रिलायंस पैट्रोल पम्प के निकट से जाने वाले मार्ग पर की जा रही अवैध प्लाटिंग की ओर नजर नहीं घूम रही है, जिस कारण प्रोपर्टी के धंधेबाजों के हौसले बुलंद है।

यह अवैध कालोनी हजारों वर्ग मीटर में फैली है जिसे सैकड़ों प्लाटों में बांट कर बिक्री हेतु नक्शा जारी किया गया है। प्लाट 200-400 वर्ग गज तथा 150 वर्ग गज में काटे गए है। इन प्लाटों के बेचने के लिए दर्जनों बिचौलियों को लगाया है।

इन बिचौलियों में एक खरबंदा, योगेश कुमार तथा एक टाइल्स विक्रेता शामिल है, जो ग्राहकों को फंसाने में लगे है। खास बात यह है कि इन बिचौलियों का जीएसटी विभाग में कोई पंजीकरण नहीं है जिससे जीएसटी चोरी हो रही है। प्रोपर्टी डीलर का धंधा सेवा प्रदाता श्रेणी में आता है।

वाणिज्य कर विभाग, एचपीडीए तथा आयकर विभाग को इस ओर ध्यान देकर राजस्व चोरी को रोकने हेतु कारगर कदम उठाने चाहिए।