HPDA की
सांठगांठ से अवैध निर्माण
हापुड़, सीमन : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों
की सांठगांठ से हापुड़ में अवैध निर्माण व मानक के विपरीत निर्माण जोरों पर है।
ताजा मामला हापुड़ के बाजार बजाजा का है, जहां एक तीन मंजिला व्यवसायिक भवन का
निर्माण शुरु होने से लेकर अब तक कई बार प्राधिकरण के इंजीनियर आ चुके है और देखकर
वापिस लौट जाते है।
इंजीनियर की
सांठगांठ तथा रिश्वत वसूली के बल पर दिनरात अवैध निर्माण जारी है। अवैध निर्माण से
बाजार में यातायात जाम की समस्या बढ़ जाएगी। नागरिकों ने अवैध निर्माण को तुरंतु
रोकने की मांग की है।