गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का धरना

 

गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का धरना

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर  : किसानों को गन्ने के बकाया का भुगतान न होने से खफा सैकड़ों किसानों ने शुक्रवार को जिला कलैक्ट्रेट पर धरना देकर विरोध व्यक्त किया। किसानों ने किसानों की समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी अनुज सिंह को दिया।

भारतीय किसान यूनियन जनपद हापुड़ की अगुवाई में किसान नेता कुशलपाल आर्य, टेनपाल सिंह, रामपाल सिंह, कमल सिंह, यशवीर सिंह, महेंद्र चौहान, जगवीर सिंह सहित सैकड़ों किसान शुक्रवार को कलैक्ट्रेट पर पहुंचे और 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया और प्रदर्शन किया। किसानों ने मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी अनुज सिंह को दिया।

किसानों की प्रमुख मांग है कि सिम्भावली, बृजनाथपुर तथा मोदीनगर शुगर मिल की ओर से गन्ने के बकाया का भुगतान ब्याज सहित कराया जाए। आलू का उचित मूल्य दिलाया जाए और कोल्ड स्टोर मालिक किसानों से आलू का किराया उतने समय का ले जितने समय आलू कोल्ड स्टोर में रखा जाए। बिजली विभाग द्वारा किसानों को भेजे गए अनाप-शनाप बिलों को ठीक कराया जाए। नहरों में पानी छोड़ा जाए। जिलाधिकारी ने समस्याओं के हल का आश्वासन दिया है।