गहरे गड्ढे को ठीक कराने की मांग
हापुड़, सीमन: हापुड़ की दिल्ली रोड पर हापुड़ से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर भैरों मंदिर के सामने एक गहरा गड्ढा हादसे को न्योता दे रहा है. साइन बोर्ड की जगह यहां पर एक पौधा खड़ा किया हुआ है जो रात में नज़र नहीं आता. सबसे बड़ी बात यह है कि रात में वाहन दिल्ली रोड पर फर्राटा भरते हुए गुजरते हैं. रिफ्लेक्टर ना होने की वजह से वाहन सवार इस गड्ढे की वजह से हादसे का शिकार हो सकता है. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस गड्ढे को जल्द से जल्द भरा जाए. तब तक संबंधित विभाग यहां एक साइन बोर्ड लगाए जिससे हादसा होने से बचे.