हादसा: ट्रक ने कुचले बाइक सवार के दोनों पैर
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की गढ़ मेरठ रोड पर बाइक सवार को एक ट्रक ने टक्कर मारदी जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया और ट्रक उसके पैरों को कुचलता हुआ निकल गया। मामला गढ़ मेरठ रोड पर स्थित दौताई बैंक के सामने शुक्रवार की रात का है जब बाइक सवार प्रवेश पुत्र बलवीर निवासी मानकचौक को ट्रक ने टक्कर मारदी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरु कर दी। हादसे में बाइक सवार के दोनों पैरों को ट्रक ने कुचल दिया।