हाफिजपुर थाने का हैड कांस्टेबल सम्मानित
हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ने गत दिनों थाना हाफिजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पाया कि है0का0 211 बिजेन्द्र सिंह को थाना कार्यालय के अभिलेखों व माल आदि के बारे में अच्छी जानकारी है तथा थाने के अभिलेखों की साफ-सफाई व रखरखाव भी उच्च स्तर का है। पुलिस अधीक्षक ने है0का0 बिजेन्द्र सिंह के कार्यों व अनुशासन से प्रसन्न होकर बुधवार को उत्साहवर्धन हेतु 500/-रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।