कच्ची शराब के
धंधेबाज को जेल भेजा
हापुड़, सीमन : थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गांव नयाबांस
बख्तावरपुर के जंगल में छापा मार कर शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस
सिलसिले में पुलिस ने एक ग्रामीण को मौके से धर दबोचा और 40 लीटर अवैध कच्ची शराब
व 800 लीटर लाहन बरामद की है।
पुलिस ने एक सूचना
को सटीक मानकर गांव नया बांस बख्तावरपुर के जंगल में छापा मारा तो शराब के धंधे
में लिप्त लोगों ने भगदड़ मच गई और एक ग्रामीण भूप सिंह को पुलिस ने धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अन्य लोगों के सहयोग से कच्ची शराब
तैयार करके सप्लाई करता है। आरोपी को जेल भेज दिया है।