टीआई मनु चौधरी ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कसा शिकंजा
हापुड़, सीमन : हापुड़ में टीआई मनु चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ अभियान चलाया और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर शिकंजा कसा। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनु चौधरी ने टू और फोर व्हीलर वाहनों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की और चालान किए। बता दें कि टीआई की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
नो पार्किंग में खड़े वाहनों की वजह से सड़क पर जाम की समस्या बन जाती है जिसे देखते हुए मनु चौधरी ने हापुड़ के अतरपुरा और तहसील चौपले के बीच दिल्ली रोड पर अभियान चलाया और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।