कार
की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक
घायल
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत
हिरणपुर चौकी के पास एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर
ही मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र
निवासी 35 वर्षीय प्रवीण अपने साथी राजू के साथ मेरठ से घर बुलंदशहर लौट रहा था
जैसे ही वह मेरठ रोड पर हिरणपुरा के पास पहुंचा तो गढ़ की तरफ से आ रही है गाड़ी
ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजू गंभीर
रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया.
हादसे के बाद कार चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त
कार और बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.