जनपद में दो दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होने हैं. ऐसे में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं जिसमें शराब के ठेकों को बंद रहने के आदेश दिए हैं. दो दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे. जिलाधिकारी हापुड़ अनुज सिंह द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक शराब के ठेके आठ फरवरी की शाम से मतदान समाप्त होने तक यानि 10 फरवरी की शाम तक बंद रहेंगे. चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और ठेके के बंदी के आदेश दिए हैं. वहीं अमरोहा क्षेत्र में पड़ने वाले आठ किलोमीटर क्षेत्र में शराब के ठेके 12 फरवरी से बंद रहेंगे.