फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

 

फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगा है. महिला जब अपने ससुराल पहुंची तो पति ने उसे बेरहमी से पीटा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हवालात में बंद कर कार्यवाही शुरु कर दी. इस संबंध में आरोपी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर सीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस हरकत में आई और आरोपी को पकड़ लिया.

बता दें कि 12 साल पहले बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी रोशनआरा की शादी हापुड़ के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई थी. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि आठ महीने पहले पति ने एक महिला के साथ दूसरा निकाह कर लिया. गुरुवार को जब महिला अपने ससुराल पहुंची तो पति ने उसके साथ मारपीटाई की. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.