सड़क पर गिरी स्कूटी सवार महिला, घायल

 

सड़क पर गिरी स्कूटी सवार महिला, घायल

हापुड़, सीमन  : हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक स्कूटी सवार महिला ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिससे वह स्कूटी समेत गिर गई। गनीमत रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता है। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।

बता दें कि मामला शनिवार का है जब हापुड़ के रामलीला मैदान के सामने स्कूटी सवार महिला अचानक दिल्ली रोड पर गिर गई। महिला स्कूटी को संभाल नहीं पाई जिससे यह हादसा हुआ। राहगीरों के अनुसार जब स्कूटी सवार महिला गिरी तो काफी तेज आवाज आई। हादसे के दौरान भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।