पति ने पत्नी को
चाकू घोंपा
हापुड़, सीमन : पारिवारिक क्लह के कारण एक व्यक्ति ने अपनी
पत्नी क चाकू मार कर घायल कर दिया। आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि कोठी गेट के
मौहल्ला खाई में एक परिवार में पारिवारिक क्लह हो गया। गुस्साए गृहस्वामी ने पत्नी
को चाकू मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया। गृहणी पूजा ने पति विशाल के विरुद्ध
हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।