महिला थाना में दो
मामले दहेज उत्पीड़न के दर्ज
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ की बेटियां दहेज उत्पीड़न का शिकार
हो रही है और ऐसे मामलों की बाढ़ सी आई हुई है। दहेज उत्पीड़न के दो मामले हापुड़
महिला थाना में दर्ज हुए है।
हापुड़ कोतवाली के
गांव अच्छेजा की मोनिका की शादी यमुना कालोनी आगरा के शरद शंशाक के साथ हुई थी।
दहेज को उसके ससुरालिए मोनिका के साथ मारपीट करते थे और जान से मारने की नीयत से
गला दबाते थे। पुलिस में मोनिका ने पति, सास, ससुर, जेठ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
कराई है।
हापुड़ की एक और
बेटी दहेज उत्पीड़न व जेठ से बलात्कार की शिकार हुई है। महिला थाने में पीड़िता ने
बुकारों स्टील सिटी चास पिंडन कोरिया झारखंड के पति, ननद व नंदोई के विरुद्ध
मुकद्दमा दर्ज कराया है।